मदार गेट से केसरगंज गोल चक्कर तक दुकानों के आगे रखा सामान किया जब्त
- यातायात पुलिस ने भी नो पार्किंग में खड़े वाहनों के बनाए चालान
अजमेर. नगर निगम के अस्थायी अतिक्रमण तोड़ू दस्ते ने गुरुवार को शहर के कई प्रमुख बाजारों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। करीब चार घंटे चली कार्रवाई में 100 से अधिक स्थानों से अतिक्रमण हटाए। दुकानदारों ने दुकानों के आगे तख्ते, टेंट, बांस बिल्लयां, तिरपाल आदि से सड़क तक अतिक्रमण कर रखा था। निगम की टीम ने गुरुवार शाम 4 बजे मदार गेट से कार्रवाई शुरू की जो केसरगंज गोल चक्कर तक शाम सात बजे बाद खत्म हुई। इस दौरान बाजार में हड़कंप मच गया।