दिल्ली – दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने दिल्ली में घोषित हो चुके उम्मीदवारों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हमने 21 उम्मीदवारों की जो लिस्ट जारी की है उसमें सभी वर्गों का ध्यान रखा है एक्सपीरियंस लोगों का भी ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि हमने उम्मीदवारों के साथ बैठक कर चुनाव को लेकर चर्चा की। उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि यह गजब की बात है अरविंद केजरीवाल बात करते हैं ₹1000 की और फॉर्म भरवाते हैं ₹2100 का । यह वही व्यक्ति हैं जो पंजाब में आज से 3 साल पहले महिलाओं को ₹1000 देने की बात कर रहे थे। अब 3 साल से वहां की महिलाएं इंतजार कर रही है कि अरविंद केजरीवाल कब उनके खाते में हजार रुपए भेजेंगे। अरविंद केजरीवाल अपनी बात से मुकर जाएं यह किसी को पता नहीं है।
#delhi #devendrayadav #kejriwal #aap #congress