जयपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान की राजधानी जयपुर पहुंचे, यहां उन्होंने राजस्थान को 46,300 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। यहां आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पानी में अपार शक्ति होती है और मुझे खुशी है कि आज जालौर, बाड़मेर, चूरू, झुंझुनू, जोधपुर, नागौर, हनुमानगढ़, ऐसे अनेक जिलों में नर्मदा माता पहुंच रही है। अक्सर कहा जाता है कि नर्मदा में डुबकी लगाने और नदी की परिक्रमा करने से पीढ़ियों के पाप धुल जाते हैं और पुण्य मिलता है लेकिन विज्ञान का कमाल देखिए, कभी हम नर्मदा माता की परिक्रमा करते थे, आज नर्मदा माता स्वयं परिक्रमा करने निकली हैं और हनुमानगढ़ तक चली जाती हैं।
#pmnarendramodi #pmmodispeech #jaipur #rajasthan #bjp #cmbhajanlalsharma #rajasthangovernment