दिल्ली – बीजेपी सांसद रवि किशन ने प्रियंका गांधी की बैग राजनीति पर हमला बोलते हुए कहा कि अब देश इससे नहीं चलेगा। देश चलेगा तर्क—ितर्क और अर्थव्यवस्था को लेकर चर्चा करने से।
उन्होंने संभल को लेकर सीएम योगी के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि ये बहुत ही आश्चर्यजनक है कि उस जगह पर एक परिवार का राज चलता है। उनके डर से कितने कुओं को ढक दिया गया, मंदिरों के ऊपर घर बनाए गए, कितने हिंदुओं को पलायन करना पड़ा ये आश्चर्यजनक है।
#RAVIKISHAN #YOGI #PRIYANKAGANDHI #SAMBHAL