जयपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान की राजधानी जयपुर पहुंचे, यहां उन्होंने राजस्थान को 46,300 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। यहां आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं राजस्थान की जनता, भाजपा सरकार को एक साल पूरा करने के लिए बधाई देता हूं। इस एक साल की यात्रा के दौरान आज जब लाखों की तादाद में आशीर्वाद देने आए हैं। आप इतनी बड़ी तादाद में आशीर्वाद देने आए हैं। मेरा भी सौभाग्य है कि मैं आज आपका आशीर्वाद प्राप्त कर सका। बीते एक वर्ष में राजस्थान के विकास को नई गति नई दिशा देने में भजनलाल जी और उनकी पूरी टीम ने बहुत परिश्रम किया है। ये पहला वर्ष एक प्रकार से आने वाले अनेक वर्षों की मजबूत नींव बना है।
#pmnarendramodi #pmmodispeech #jaipur #rajasthan #bjp #cmbhajanlalsharma #rajasthangovernment