¡Sorpréndeme!

Ashoke Pandit ने Zakir Hussain के निधन पर दुख जताते हुए कहा उन जैसा कलाकार हमें दोबारा नहीं मिलेगा..

2024-12-16 8 Dailymotion

अशोक पंडित ने जाकिर हुसैन के निधन पर दुख जताया और कहा कि “हमारे देश के बल्कि पूरी दुनिया के रिदम के बादशाह हमारे बीच नहीं रहे। लेकिन इस बात का पूरा यकीन है, उनकी रिदम, उनकी आवाज, उनके तबले कि ठाठ-पीठ हमारे कानों में हमारे दिलों में गुंजती रहेगी और उनके गुजरने का दुख पूरी दुनिया को है। हमारे देश और पूरी म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए बहुत दुख की बात है। हम उनके परिवार को शोक प्रकट करते हैं। जाकिर हुसैन जैसा कलाकार हमें दोबारा नहीं मिलेगा।”

#AshokPandit #ZakirHussain #Trending #2024 #BollywoodNews #BollywoodGossips #BollywoodUpdates #BollywoodNews #Bollywood #Bollywoodcelebrity #BollywoodHindiNews #ians