¡Sorpréndeme!

पुल पर बाढ़ का पानी आने से बही कार, जेसीबी से बचाव का वीडियो वायरल

2024-12-14 163 Dailymotion

चेन्नई के मदुरावायल थाना क्षेत्र के सतही पुल से गुजर रही कार बाढ़ के पानी में बह गई। इस पुल के एक फुट ऊपर तक कूवम नदी का पानी बह रहा था। समय रहते पुलिस ने जेसीबी मशीन की मदद से कार और उसमें फंसे सवार को बाढ़ के पानी से बाहर खींच निकाला। इस बचाव कार्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।