दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में संविधान के 75 वर्षों की यात्रा पर चर्चा पर अपने संबोधन में कहा कि हम सभी के लिए, देश के सभी नागरिकों के लिए, ये सिर्फ हमारे लिए ही नहीं बल्कि विश्व भर में लोकतंत्र को संजोने वाले नागरिकों के लिए भी गर्व का क्षण है। लोकतंत्र के उत्सव और हमारे संविधान की 75 साल की यात्रा को, एक अद्भुत यात्रा को और दुनिया के सबसे बड़े और महान लोकतंत्र की यात्रा को मनाने का ये एक बहुत ही अच्छा अवसर है। इस यात्रा के मूल में हमारे संविधान निर्माताओं की दूरदर्शिता और योगदान है, और उनके विजन के साथ ही हम आगे बढ़ते रहें। इन 75 वर्षों के पूरे होने पर ये उत्सव का क्षण है और मुझे खुशी है कि संसद भी इस उत्सव में शामिल हो रही है, अपनी भावनाएं व्यक्त कर रही है।
#pmnarendramodi #pmmodispeech #loksabha #parliamentsession #rahulgandhi #wintersession #pmmodiloksabha