¡Sorpréndeme!

PM Narendra Modi Navi Mumbai के खारघर में Iskcon Temple का करेंगे उद्घाटन

2024-12-14 19 Dailymotion

नवी मुंबई के खारघर में पिछले करीब 14 वर्षों से बन रहे इस्कॉन मंदिर का उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जनवरी को खारघर आयेंगे । मंदिर में सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी । यह दुनिया का दूसरा सबसे भव्य मंदिर साबित हो सकता है । मंदिर के अध्यक्ष सूर्यदास प्रभु ने कहा कि हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आह्वान किया है कि वे हमारे उद्घाटन समारोह में शामिल हों और पूरी उम्मीद है कि वे आएंगे।

#Iskcon #IskconTemple #IskconTempleNaviMumbai #NaviMumbaiIskconTemple #PMModi #NarendraModi