¡Sorpréndeme!

Lok Sabha में संविधान पर चर्चा के दौरान Rahul Gandhi ने सुनाई एकलव्य की कथा

2024-12-14 10 Dailymotion

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में संविधान पर चर्चा जारी है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, "जब मैं छोटा था, दिल्ली के चारों ओर जंगल हुआ करता था। जो आज यहां रहते हैं, उन्हें ताज्जुब होगा कि एम्स के बिल्कुल बगल में जंगल शुरू होता था, जहां रेलवे म्यूजियम है, वहां पर जंगल होता था। वैसे ही जंगल में हजारों साल पहले 6-7 साल का एक बच्चा रोज सुबह चार बजे उठकर तपस्या करता था। रोज सुबह धनुष उठाकर तीर-कमान चलाता था। उसने घंटों और सालों तपस्या की। आसपास लोगों को पता लगने लगा...।"


#loksabha #rahulgandhi #parliamentspeech