संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में संविधान पर चर्चा जारी है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, "जब मैं छोटा था, दिल्ली के चारों ओर जंगल हुआ करता था। जो आज यहां रहते हैं, उन्हें ताज्जुब होगा कि एम्स के बिल्कुल बगल में जंगल शुरू होता था, जहां रेलवे म्यूजियम है, वहां पर जंगल होता था। वैसे ही जंगल में हजारों साल पहले 6-7 साल का एक बच्चा रोज सुबह चार बजे उठकर तपस्या करता था। रोज सुबह धनुष उठाकर तीर-कमान चलाता था। उसने घंटों और सालों तपस्या की। आसपास लोगों को पता लगने लगा...।"
#loksabha #rahulgandhi #parliamentspeech