¡Sorpréndeme!

Maharashtra में Mahayuti Cabinet के विस्तार पर Manisha Kayande ने दी अहम जानकारी

2024-12-14 5 Dailymotion

मुंबई: शिवसेना की नेता मनीषा कायंदे ने महाराष्ट्र में महायुति सरकार के कैबिनेट विस्तार को लेकर कहा कि पूरी आशा है कि कल नागपुर में ये विस्तार होगा और मंत्रियों के नामों की घोषणा भी हो जाएगी। देरी की ऐसी कोई खास वजह नहीं है क्योंकि नागपुर में अधिवेशन है। संजय राउत के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सवाल उठाने पर मनीषा कायंदे ने कहा कि संजय राउत किसके प्रवक्ता हैं पहले वो निश्चित करना चाहिए क्योंकि उनके बोलने में कोई सिर पैर नहीं रहता है। इसके अलावा वन नेशन, वन इलेक्शन पर विपक्ष द्वारा सवाल उठाने और आशीष सेलार द्वारा एक सड़क परियोजना में पूर्ववर्ती शिंदे सरकार द्वारा सड़क निर्माण में कथित रूप से घोटाला होने के मुद्दे पर भी जवाब दिया।

#shivsena #manishakayande #maharashtraelection #mahayuti #cabinetexpansion #nagpur #sanjayraut