साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन को संध्या थिएटर घटना के मामले में तेलंगाना उच्च न्यायालय से जमानत मिल गई और उन्हें हैदराबाद सेंट्रल जेल से रिहा कर दिया गया। अल्लू अर्जुन जब घर पहुंचे, तो उनके परिवार के सदस्यों ने उनकी नजर उतार कर उनका स्वागत किया। सभी लोंग अल्लू से मिल कर इमोसनल हो गए और अल्लू अर्जुन की पत्नी स्नेहा भी उन्हें गले लगा कर इमोशनल हो गई। इसके बाद अल्लू अर्जुन ने मीडिया से बात कि और कहा “मैं ठीक हूं और मैं कानून का सम्मान करता हूं और पूरा साथ दूंगा। एक बार फिर मैं इस घटना पर दुख जताता हूं।”
#AlluArjun #SandhyaTheater #InterimBail #Trending #2024 #BollywoodCountry #BollywoodNews #BollywoodGossips #BollywoodUpdates #BollywoodNews #Bollywood #Bollywoodcelebrity #BollywoodHindiNews #ians