शंभू बॉर्डर: किसानों के आज दिल्ली चलो मार्च को लेकर किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा, "आज 101 किसानों की अगुवाई में मार्च निकाला जाएगा, जिसमें जसविंदर सिंह लोंगोवाल, मलकीत सिंह गुलामीवाला और ओंकार सिंह पुराना भंगाला शामिल हैं। भारतीय सेना के प्रयासों के बावजूद हम दीवार पार नहीं कर पाए हैं, लेकिन हमारी आवाज़ देश भर के 140 करोड़ लोगों तक पहुँच रही है। हमारा संदेश देश की माताओं और बहनों तक पहुँच रहा है और शंभू और खनूरी की आवाज़ पहचानी जा रही है।"
#ShambhuBorder #SarwanSinghPandher #101farmers #protest #Farmer #Farmersprotest #protestingfarmers #FamersDilliChalomarch #Shambhuborder #Ambala #KisanMazdoorMorcha #TejveerSingh