¡Sorpréndeme!

BPSC की 70वीं Prelims परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्था को लेकर बोले Students

2024-12-13 9 Dailymotion

पटना: बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स संयुक्त परीक्षा बिहार के 912 केंद्रों पर आयोजित की गई। बिहार लोक सेवा आयोग ने पटना में 60 केंद्र बनाए थे। इस परीक्षा के लिए 4.80 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। मिलर हाई स्कूल, पटना परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों से आईएएनएस ने बातचीत की। परीक्षार्थियों ने बतायी कि पेपर कठिन नहीं था, बल्कि काफी अच्छा था। साइंस सेक्शन थोड़ा कठिन था। बीपीएससी द्वारा किए गए इंतजाम काफी अच्छे थे। करंट अफेयर्स से अच्छे सवाल थे। अगर कोई दो महीने भी अच्छी तरह से तैयारी करे, तो परीक्षा अच्छे से दे सकता है। बीपीएससी की व्यवस्थाओं के बारे में कहा है कि तैयारियां तो सामने से अच्छी लगती हैं, लेकिन अंदर क्या है, यह आयोग ही जानता है। परीक्षार्थी अभिषेक कुमार ने कहा सभी शिक्षक सहयोगी थे। सभी लोग पेपर देखकर संतुष्ट होंगे। मैं भी काफी संतुष्ट हूं।

#BPSCExam #70thBPSC #BPSCPrelims #BiharExam #BPSC2024 #BiharPublicServiceCommission