¡Sorpréndeme!

“आज़ाद” फ़िल्म का पहला गाना जयपुर के आर्या कॉलेज में हज़ारों छात्रों की उपस्थिति में हुआ रिलीज़

2024-12-13 8 Dailymotion

‘काई पो छे’, ‘रॉक ऑन’ , ‘केदारनाथ’, ‘चंडीगढ़ करे आशिक़ी’ जैसी सफल फ़िल्मों के निर्देशक अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित नई फ़िल्म “आज़ाद” के प्रमोशन के लिए फ़िल्म से डेब्यू कर रही नई स्टार जोड़ी अमन देवगन जो अजय देवगन के भतीजे हैं और राशा थडानी जो एक्ट्रस रवीना टंडन की बेटी हैं । फ़िल्म का पहला गाना जयपुर के आर्या कॉलेज में हज़ारों छात्रों की उपस्थिति में रिलीज़ हुआ। होली के दृश्य में सराबोर फ़िल्म की मुख्य जोड़ी अमान और राशा पर फ़िल्माये इस गाने के बोल है “चारों ओर बिखरेंगे प्यार के रंग, बिरंगे के संग” जिसे अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है और अमित त्रिवेदी ने कंपोज किया है।

#Azaad #Birangay #NewSongRelease #Trending #2024 #BollywoodCountry #BollywoodNews #BollywoodGossips #BollywoodUpdates #BollywoodNews #Bollywood #Bollywoodcelebrity #BollywoodHindiNews #ians