¡Sorpréndeme!

SBI के पूर्व अध्यक्ष Dinesh Khara ने IANS को Banking Sector मुद्दों की दी जानकारी

2024-12-12 5 Dailymotion

भारतीय स्टेट बैंक के पूर्व अध्यक्ष दिनेश खारा ने आईएएनएस से खास बातचीत की इस दौरान उन्होंने भारतीय बैंकिंग क्षेत्र की स्थिति के बारे में बात की और कहा कि बैंकिंग क्षेत्र, विशेष रूप से सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, बहुत ही पेशेवर तरीके से काम कर रहे हैं। साथ ही दिनेश खारा ने राजनीति और राजनीतिक बयानों से बैंकिंग क्षेत्र में होने वाले असर के बारे में बताया।

#formerSBIChairman #DineshKhara #politicalstatements #Indianbankingsector #SBI #StateBankofIndia