पुंछ: जम्मू कश्मीर के पुंछ में महिलाओं को वित्तीय स्तर पर सक्षम बनाने की केंद्र सरकार की ATMA योजना को आगे बढ़ाते हुए कृषि विभाग महिलाओं को प्रशिक्षण के साथ सब्जियों के पौधे उपलब्ध करा रहा है। इसे लेकर कृषि विभाग की तरफ से महिलाओं को कृषि विभाग के कृषि विस्तार अधिकारी धर्मेंद्र सिंह की अगुवाई में पुंछ मुख्यालय स्थित पाली ग्रीन हाउस का दौरा करवाया। जहां उपजिला कृषि अधिकारी चरणजीत सिंह ने किसान महिलाओं को वहां उगाई जा रही सब्जियों के हाइब्रिड पौधों के बारे में जानकारी देने के साथ ही पौधे वितरित भी किए।
#jammukashmir #poonch #farming #atmascheme #centralgovernmentscheme #agriculturetechnology