¡Sorpréndeme!

सजगता से ही होगा साइबर क्राइम से बचाव

2024-12-10 178 Dailymotion

शॉपिंग ट्रांजेक्शन में अनजान लिंक पर क्लिक से बचें, अनजान कॉल को साझा करें

अजमेर. साइबर क्राइम से बचने का मात्र उपाय सजगता है। फोन कॉल्स को आमतौर पर सभी एक बार में उठा लेते हैं। किसी भी लिंक को तत्काल क्लिक कर देते हैं। लेकिन अब ऐसा करने से भारी नुकसान हो सकता है। अब तो ऑनलाइन खरीदारी पर भी संबंधित प्रोडक्ट को दी गई रैंकिंग या रेटिंग पर विश्वास नहीं करना चाहिए। इन सबके लिए सजगता रखने से ही साइबर क्राइम से बचा जा सकता है।