¡Sorpréndeme!

Arvind Kejriwal के शीश महल का वीडियो देखकर भड़के Delhi के लोग

2024-12-10 8 Dailymotion

दिल्ली: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का शीश महल एक बार फिर विवादों में है। दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अपने एक्स अकाउंट से केजरीवाल के शीश महल का वीडियो शेयर किया है। इस मुद्दे पर आईएएनएस ने दिल्ली के आम लोगों से बातचीत की। रोहिणी में ब्रजेश महाजन ने कहा कि दस साल पहले जब केजरीवाल सत्ता में आए थे तो उन्होंने बहुत सारी कसमें खाई थीं लेकिन सब झूठी साबित हुई। दस साल से दिल्ली की जनता को केजरीवाल ने सिर्फ ठगा है। राहुल अग्रवाल ने कहा कि ये बात बिल्कुल सही है केजरीवाल शुरू से ही झूठ बोलते रहे हैं। जो आदमी अपने बच्चों का सगा नहीं हुआ वो जनता का सगा क्या होगा। रोहिणी के अलावा शास्त्री पार्क के निवासियों ने भी आईएएनएस से बातचीत में अपनी समस्याएं बताई और केजरीवाल के शीश महल को लेकर केजरीवाल से नाराजगी भी जताई।

#Delhiassemblyelection #ArvindKejriwal #sheeshmahal #VirendraSachdeva #bjp #aamaadmiparty