दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को जंगपुरा से टिकट दिया है। जंगपुरा में चुनाव प्रचार अभियान शुरू करने के दौरान आईएएनएस से बातचीत में सिसोदिया ने कहा कि मैं ही तो सीट बदल रहा हूं जंगपुरा के कार्यकर्ता पहले से चुनाव लड़ते रहे हैं उनकी बदौलत आम आदमी पार्टी पहले भी जीतती रही है और आगे भी जीतती रहेगी। वहीं वीरेंद्र सचदेवा द्वारा शीश महल का वीडियो जारी किए जाने पर सिसोदिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की अब ये समस्या हो गई है कि इनके पास बताने के लिए, चुनाव लड़ने के लिए कोई काम तो है नहीं, लोग इनसे पूछते हैं कि हरियाणा में, उत्तर प्रदेश में तुमने स्कूल का पैसा कहां गायब कर दिया। अरबों, खरबों रुपया स्कूल का पैसा था, मिड डे मिल का पैसा था, बच्चों की किताबों का पैसा था, यूनिफॉर्म का पैसा था। लोग कहते हैं केजरीवाल ने अस्पताल बनवा दिए ये कहते हैं केजरीवाल का बंगला। इनके पास कहीं कुछ कहने के लिए नहीं है। दिल्ली में लॉ एंड ऑर्डर इतना खराब क्यों हो गया है अमित शाह जी जवाब दें, वीरेंद्र सचदेवा जी जवाब दें।
#delhiassemblyelection #aamaadmiparty #jungpura #arvindkejriwal #sheeshmahal #delhilawandorder #amitshah