पानीपत, हरियाणा: हरियाणा के पानीपत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीमा सखी योजना लांच करते हुए कहा, भारत महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक और मजबूत कदम उठा रहा है। आज का दिन एक और वजह से भी खास है। आज 9 तारीख है और शास्त्रों में 9 अंक को बहुत शुभ माना गया है। 9 अंक दुर्गा शक्तियों के 9 रूपों से जुड़ा है। चुनाव के दौरान आप सभी माताओं-बहनों ने नारा लगाया था, 'म्हारा हरियाणा, नॉनस्टॉप हरियाणा'। हमने उस नारे को अपना संकल्प बना लिया है। देश की महिलाओं-बेटियों को रोजगार देने वाली बीमा सखी योजना का शुभारंभ यहीं हुआ है।
#Panipat #Haryana #PMModi #BimaSakhiYojana #WomenEmpowerment #DurgaShakti