¡Sorpréndeme!

PM Modi ने CM Bhajanlal के कार्यकाल की सराहना की

2024-12-09 2 Dailymotion

राजस्थान: पीएम मोदी ने राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान राइजिंग के साथ ही भरोसेमंद भी है। राजस्थान ग्रहणशील भी है और समय के साथ खुद को ढालना भी जानता है। राजस्थान चुनौतियों का सामना करना जनता है। नए अवसरों को बनाने का नाम है राजस्थान। राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनाने के लिए जनता का धन्यवाद करता हूं। सीएम भजनलाल शर्मा जी की टीम ने राजस्थान में बेहद सराहनीय काम किया है।

#jaipur #rajasthan #risingrajasthan #nda #bhajanlalsharma #rajasthancm #narendramodi #pmmodi #bjp #doubleengine