¡Sorpréndeme!

Priyanka Chaturvedi ने किसानों विरोध प्रदर्शन को लेकर सरकार पर साधा निशाना

2024-12-09 17 Dailymotion

दिल्ली: शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इंडी गठबंधन में आई कथित दरार पर बयान देते हुए कहा कि सबसे पहले मैं यह कहना चाहूंगी कि इंडी गठबंधन एकजुट था, एकजुट है और एकजुट रहेगा। हम सभी संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए एक मंच पर आए हैं। वहीं, किसानों के विरोध प्रदर्शन पर प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि यह शर्मनाक है कि यह किसान विरोधी सरकार किसानों के खिलाफ काम करती रहती है और उनके हित में काम नहीं करती है। आपने न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी देने का वादा किया था लेकिन किसानों को अभी भी यह नहीं मिला है। यही वजह है कि किसान विरोध कर रहे हैं।

#shivsena #shivsenaubt #uddhavthackeray #indialliance #msp #farmers #kisan #farmersprotest #bjp #priyankachaturvedi