¡Sorpréndeme!

पहाडों में शुरू हुई सीजन की पहली snowfall, ताजी बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे tourists

2024-12-09 22 Dailymotion

चमोली : पहाड़ों में मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदल गया है और सीजन की पहली बर्फबारी शुरू हो गई है। चमोली में देर शाम से लगातार बर्फबारी हो रही है, जिससे तापमान में काफी गिरावट आई है और कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है। वहीं, विश्व की खूबसूरत जगह औली में भी तकरीबन आधा फीट के आसपास बर्फ की चादर बिछ गई है, जिससे यहां पहुंचे सैलानी ताजी बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं।

#chamoli #snow #snowfall #tourists #ians #latestnews