¡Sorpréndeme!

Tiger : मध्य प्रदेश का बाघ पहुंचा छत्तीसगढ़, ड्रोन से कर रहे लोकेशन ट्रैप

2024-12-08 260 Dailymotion

Tiger : मध्यप्रदेश का बाघ टी 200 विचरण करते हुए छत्तीसगढ़ के मरवाही से होते हुए एमसीबी जिले के मनेंद्रगढ़ से खड़गवां परिक्षेत्र के जंगल में पहुंच गया है। वन विभाग ड्रोन (Drone) से जंगल में टाइगर की लोकेशन ट्रैप करने में जुटा है। ग्राम पंचायत भौता के नजदीक जंगल में बाघ की लोकेशन मिलने से गांव में मुनादी कराई गई। वहीं वन अमला अलाव जलाकर रात्रि गश्त और निगरानी कर रहा है। अंबिकापुर, मनेंद्रगढ़ और मरवाही वनमंडल में बाघ की मूवमेंट (Tiger Movement) की वन्यप्राणी वन संरक्षक जानकारी ले रहे हैं।