¡Sorpréndeme!

Iltija Mufti के हिंदुत्व वाले विवादित बयान पर Ajay Alok ने किया पलटवार

2024-12-08 10 Dailymotion

दिल्ली: इल्तिजा मुफ्ती के हिंदुत्व को बीमारी बताने वाले बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी के प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि ये मुफ्ती परिवार खुद एक बीमारी है। अगर हिंदुत्व इनको बीमारी लगती है तो हिंदुत्व पर टीका टिप्पणी से बचें नहीं तो अगर बीमारी ने इन्हें जकड़ लिया तो ये नहीं बचेंगे। वहीं किसानों के दिल्ली कूच करने पर अजय आलोक ने कहा कि ये पंजाब सरकार की शह पर अरविंद ‘कपटीवाल’ के दिमाग से ये अनरेस्ट फैलाने की कोशिश की जा रही है। ये सरकारों को ब्लैकमेल करने का तरीका है। इंडिया ब्लॉक में नेतृत्व पर छिड़ी लड़ाई को लेकर अजय आलोक ने कहा कि ये घमंडियों का एक समूह है जो अपने अपने घमंड में जीता है। इसमें हर कोई नेता बनना चाहता है। ये जहां भी सत्ता में है उन प्रदेशों का बुरा हाल कर रखा है।

#ajayalok #bjp #iltizamufti #hindutva #farmersprotest #punjabgovernment #indialliance #arvindkejriwal