¡Sorpréndeme!

धर्मेंद्र ने अपने Fans के साथ मनाया अपना 89वां जन्मदिन, बेटे Sunny Deol भी दिखे साथ

2024-12-08 24 Dailymotion

बॉलीवुड के दिग्गज और मशहूर अभिनेता धर्मेन्द्र ने आज अपना 89वां जन्मदिन खुशी-खुशी मनाया। वह अपने मुंबई घर के बाहर फैंस और मीडिया से घिरे नजर आए। धर्मेंद्र के साथ उनके बेटे और बॉलीवुड सीतारे सनी देओल नजर आए। दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का बॉलीवुड सफर 60 साल से भी ज्यादा पुराना है और उनकी फिल्मों में कुछ ऐसी फिल्में हैं जो भारतीय सिनेमा की सबसे यादगार फिल्मों में गिनी जाती हैं। धर्मेन्द्र का जन्म 8 दिसंबर 1935 को हुआ था और उन्होंने 1960 में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था।

#dharmendra #dharmendrapaji #sunnydeol #bobbydeol #dharmendrabirthday #AirportLook #Trending #2024 #BollywoodCountry #BollywoodNews #BollywoodGossips #BollywoodUpdates #BollywoodNews #Bollywood #Bollywoodcelebrity #BollywoodHindiNews #ians