¡Sorpréndeme!

EVM से होने वाले चुनावों का बहिष्कार करने के सवाल पर बोले Nana Patole

2024-12-08 3 Dailymotion

मुंबई: महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने आईएएनएस से महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों समेत अलग अलग मुद्दों पर बातचीत की। उन्होंने ईवीएम से होने वाले चुनावों का कांग्रेस द्वारा बहिष्कार किए जाने के सवाल पर कहा कि ये फैसला हाईकमान को करना है। हमने अपनी भूमिका साफ कर दी है, हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी बैलेट पेपर से चुनाव करने की मांग की है। वहीं आने वाले समय में कांग्रेस के अकेले चुनाव लड़ने के सवाल पर पटोले ने कहा कि मैंने पहले ही कहा है कि हम अपने अलायंस पार्टनर को साथ लेकर चलने वाले लोग हैं, अब हमारे साथ किसी को नहीं रहना है तो वो फैसला उनका है। कांग्रेस सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। बीजेपी जैसी पार्टी नहीं है। बीजेपी संविधान को खत्म करना चाहती है जो हम होने नहीं देंगे।

#nanapatole #maharashtraelectionresult #congress #electioncommission #evm #ballotpaper