मुंबई: महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने आईएएनएस से महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों समेत अलग अलग मुद्दों पर बातचीत की। उन्होंने कहा कि नतीजों से महाराष्ट्र की जनता को झटका लगा। महायुति के नेताओं को जनता सपोर्ट नहीं कर रही थी, किसान नाराज थे, युवा नाराज थे, आम आदमी परेशान था और ये सब होते हुए भी ये सरकार कैसे आई ये लोगों की भावना में उद्वेग हुआ है। एक गांव ने तो कह दिया कि हम अपने पैसों से बैलेट से वोट करेंगे। चुनाव आयोग और बीजेपी मिलकर इस देश के लोकतंत्र का दिनदहाड़े खून करने का काम कर रहे हैं।
#nanapatole #maharashtraelectionresult #congress #electioncommission #inflation #ballotpaper