¡Sorpréndeme!

CG Elephant : पोटाश बम से घायल बेबी एलीफेंट अगहन की आखिरकार मौत

2024-12-07 149 Dailymotion

CG Elephant : छत्तीसगढ़ के उदंती सीतानदी के जंगलों में 7 नवंबर को पोटाश बम खाने से हाथी के बच्चे अगहन (Aghan) का जबड़ा फट गया था। वन विभाग उसका इलाज कर रहा था। घायल अगहन की आखिरकार 7 दिसंबर को मौत हो गई। उसने शुक्रवार सुबह से ही खाना-पीना छोड़ दिया था। तौरेंगा के जंगलों में एक जगह बेसुध पड़ा था। इलाज के लिए वन अमला शनिवार सुबह उसके पास पहुंचा। दवाइयां देने के लिए उसे खड़ा करना जरूरी था। जंगल में जेसीबी ले जाना मुमकिन नहीं था। वन कर्मचारियों समेत आसपास के गांववालों ने बेबी एलीफेंट को खड़ा करने के लिए काफी मशक्कत की। तमाम जतन के बाद भी उसे नहीं बचाया जा सका।