¡Sorpréndeme!

Cuttack Railway Station के पुनर्विकास को लेकर क्या बोले Odisa के लोग ?

2024-12-07 14 Dailymotion

कटक, ओडिशा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे भारत में रेलवे स्टेशनों के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण परियोजना शुरू की है, जिसके तहत 1,300 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। कटक स्टेशन के पुनर्विकास में 300 करोड़ रुपये की लागत से दूसरे प्रवेश द्वार का निर्माण और प्लेटफॉर्म शामिल है। कटक रेलवे स्टेशन के दूसरे प्रवेश द्वार के उद्घाटन के बाद आम लोगों ने बात करते हुए कहा कि यह नया प्रवेश द्वार शहर के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। स्टेशन पर सुविधाओं का विस्तार कटक की छवि को और बेहतर बनाएगा। प्लेटफॉर्म पर भीड़ कम होगी, और ट्रेनों तक पहुंचना आसान होगा।

#CuttackRailwayRevamp #PMProgram #RailwayModernization #CuttackDevelopment