बालासोर: ओडिशा के बालासोर पहुंचे केंद्रीय रेल व सूचना प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने हमेशा भारत की विविध भाषाओं, विशेष रूप से आदिवासी भाषाओं के विकास पर जोर दिया है। इस दृष्टिकोण के तहत, दूरदर्शन अगले सप्ताह से 'संथाली' भाषा में एक साप्ताहिक समाचार कार्यक्रम प्रसारित करना शुरू करेगा, जो संथाली भाषी समुदायों के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
#ashwinivaishnav #odisha #balasore #unionminister #pmmodi #santhalilanguage #footoverbridge