रांची: झारखंड कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने कहा, हमने राज्य को बेहतर दिशा में ले जाने के लिए 15-16 एजेंडों पर काम करने का फैसला किया है। हम राज्य की प्रगति के लिए रूपरेखा तैयार करेंगे। सभी मंत्री अपने-अपने विभागों की समीक्षा न केवल रांची में बल्कि जिला कार्यालयों में भी शुरू करेंगे।
#DelhiMetro #MetroPhase4 #RithalaNarelaKundliCorridor #InfrastructureDevelopment