अपराधों की रोकथाम को लेकर जागरुकता लाने, पुलिस व समुदाय के बीच वातावरण निर्माण और विश्वास का निर्माण करने और सुरक्षा उपायों के बारे में जानकारी देने के उद्देश्य से पुलिस-समुदाय साझेदारी बैठक् का आयोजन रामदेवरा रेलवे स्टेशन पर किया गया। राजस्थान पत्रिका के रक्षा कवच अभियान के तहत आयोजित में रेलवे यात्रियों और ग्रामीणों को रेलवे पुलिस बल चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार ने जानकारी देते हुए जागरूक किया। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के आते ही सावधानी पूर्वक उसमे चढ़े। अनजान सामान के प्रति जागरूक रहे और रेलवे पुलिस को सूचना देवे। उन्होंने देश भर में लगातार बढ़ रहे साइबर क्राइम पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम को रोकने के लिए बेहतर वातावरण बनाने की जरूरत है, जो कि जागरुकता से ही संभव है।