kota news; अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क से मादा बाघ शावक को भी जल्द ही जंगल में छोड़ा जाएगा। बाघिन टी- 114 के दो शावकों में से एक को बुधवार को रामगढ विषधारी टाइगर रिजर्व बूंदी में छोड़ा गया था। अब विभाग मादा शावक को रिलीज करने की तैयारी कर रहा है।