¡Sorpréndeme!

Simranjeet Singh ने कहा, HIL से युवा Hockey Players को को मिला आत्मविश्वास

2024-12-05 12 Dailymotion

IANS Exclusive: भारतीय हॉकी खिलाड़ी सिमरनजीत सिंह आगामी हॉकी इंडिया लीग (HIL) में यूपी रुद्रास के लिए खेलेंगे। इस दौरान उन्होंने खेल और अपनी व्यक्तिगत योजनाओं पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने भारत की ओलंपिक यात्रा को याद करते हुए कहा, हमने टोक्यो में 42 साल बाद कांस्य जीता और पेरिस में इसे दोहराया। यह एक चक्र है—खिलाड़ी आते हैं और जाते हैं। चोटों के कारण मैं पेरिस ओलंपिक से बाहर रहा, लेकिन युवा टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। HIL की भूमिका पर कहा, HIL ने भारतीय हॉकी को ऊपर उठाया। इसने युवाओं को एक मंच दिया, क्योंकि घरेलू टूर्नामेंट्स को ज्यादा प्रसार नहीं मिलता। अपनी वापसी पर उन्होंने कहा, भारतीय टीम से पिछले एक साल से बाहर हूं, इसलिए अपनी लय वापस पाने और मैच दर मैच सुधार करने का लक्ष्य है। टूर्नामेंट से पहले घबराहट होती है, लेकिन मैदान पर उतरते ही सब भूल जाता हूं। HIL खेल को आगे बढ़ाने के लिए एक बड़ा कदम है। खासकर महिलाओं के लिए यह बेहद जरूरी था क्योंकि उनके पास सीमित मौके होते हैं। अब उन्हें भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच मिलेगा।

#SimranjeetSingh #HockeyIndiaLeague #IndianHockey #UPRudras #HIL2024 #RoadToComeback