मिली आजादी...अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क से बाघिन टी-114 के एक शावक को रामगढ़ टाइगर रिजर्व में छोड़ा
2024-12-04 47 Dailymotion
Kota News: दो साल के इंतजार के बाद रणथंभौर के जंगलों से लाए गए दो बाघ शावकों में से एक नर को रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में छोड़ा गया। उसे रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में बनाए गए 5 हैक्टेयर के एनक्लोजर में छोड़ा गया।