¡Sorpréndeme!

Sambal Violence: संबल में 6 पाकिस्तान मेड कारतूस मिले, NIA की टीम ने शुरू की जांच

2024-12-04 98 Dailymotion

Sambal Violence: संबल हिंसा में यूपी पुलिस और फॉरेंसिक विशेषज्ञों की जांच के दौरान छह खाली कारतूस बरामद हुए हैं, नए खुलासे में ये सभी कारतूस पाकिस्तान मेड निकले हैं। इन कारतूसों के पाकिस्तान की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बने होने की पुष्टि संबल के एसपी केके बिश्नोई ने की है। इस बात से यह आशंका जताई जा रही है कि संबल में हिंसा के दौरान पाकिस्तान में बैठे आतंकी इस घटना को कमांड कर रहे थे।


~HT.95~