दिल्ली – बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा के मुद्दे पर बीजेपी सांसद जगन्नाथ सरकार ने ममता बनर्जी की सरकार को घेरते हुए कहा कि बांग्लादेश में हिंदू होना दुख की बात है। ममता बनर्जी की सरकार सिर्फ वोट बैंक के लिए बांग्लादेशियों को भारत में घुसने में मदद करती है। कल्याणी AIIMS में बांग्लादेशियों का इलाज न होने देने की बीजेपी विधायक की मांग के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह बिल्कुल सही कदम है। बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर अत्याचार के खिलाफ यह बिल्कुल सही कदम है। सुवेंदु अधिकारी के कार्यक्रम में बिरयानी के बॉयकॉट के बाद उसी कार्यक्रम में बिरयानी बंटने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बिरयानी के कोई खिलाफ नहीं हो सकता। अब ये देखना है कि बिरयानी कौन बना रहा है, अगर कोई देश विरोधी बिरयानी बना रहा है तो बिरयानी नहीं खानी चाहिए।
#BANGAL #MAMATA #BANGLADESH #HINDU