प्रसिद्ध बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद सोमवार को इंदौर पहुंचे यहां से वे उज्जैन के लिए रवाना हुए, जहां उन्होंने अपनी आगामी फिल्म की कामयाबी को लेकर बाबा महाकाल से आशीर्वाद लिया, उज्जैन रवाना होने के पूर्व अभिनेता सोनू सूद ने इंदौर एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा करते हुए अपनी आगामी फिल्म फतेह से जुड़ी बातें साझा की,उन्होंने की कहा की फ़तेह फिल्म 10 जनवरी को देशभर में रिलीज होगी और फिम हिट हो इसके लिए बाबा महाकाल से प्रार्थना करने आया हूँ...सूनु सूद ने कहा की फिल्म फ़तेह आम जनता की समस्या पर आधारित है।
#SonuSood #UpcomingMovie #Trending #2024 #BollywoodCountry #BollywoodNews #BollywoodGossips #BollywoodUpdates #BollywoodNews #Bollywood #Bollywoodcelebrity #BollywoodHindiNews #ians