भुवनेश्वर – बीजेपी विधायक सरोज कुमार पाढ़ी ने कहा कि उड़ीसा की बीजेपी सरकार झुकने वाली सरकार नहीं है। 25 साल तक जिन लोगों ने दूसरों के सामने झुक-झुक कर काम किया है तो ये सरकार झुकने वाली नहीं है। हमारा आलू यूपी और पंजाब से आ रहा है और अब ये भी विचार किया जा रहा है कि कैसे उड़ीसा में आलू का उत्पादन हो । इसके लिए उड़ीसा में कोल्ड स्टोरेज का भी निर्माण किया जा रहा है ।
#odisha #bjp #bjd #up #punjab #aaloo