¡Sorpréndeme!

Bihar के मंत्री Mangal Pandey ने दरभंगा में औषधि भंडार गृह का किया शिलान्यास

2024-12-02 15 Dailymotion

दरभंगा - बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने 9.37 करोड़ की लागत से दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल परिसर में क्षेत्रीय औषधि भंडार गृह का शिलान्यास किया। शिलान्यास के अवसर पर मंत्री मंगल पाण्डेय ने कहा कि राज्य में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु दरभंगा में क्षेत्रीय औषधि भंडार गृह का आधारशिला रखा गया है। इस व्यवस्था से दरभंगा जिला के नजदीकी सभी जिलों में दवाओं की किल्लत समाप्त होगी। इसके चालु होने से दवा सप्लाई की व्यवस्था सुगम होगी। इस परियोजना से दरभंगा के नजदीकी सभी जिला अंतर्गत स्वास्थ्य उपकेन्द्र, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जिला अस्पताल एवं राज्यकीय चिकित्सा अस्पतालों में सुचारू रूप से दवाएँ उपलब्ध कराई जा सकेंगी तथा इसके संचालन से दवाओं के बेहतर रख रखाव होगी। इस परियोजना का निर्माण कार्य प्री-फेब पद्धति से कुल 9.37 करोड़ की लागत से कराया जायेगा। इस क्षेत्रीय औषधि भंडारगृह में दवाओं के रखने हेतु अत्याधुनिक उपकरणों का भी प्रावधान किया जाएगा।

#bihar #darbhanga #mangalpandey