¡Sorpréndeme!

ट्रक के इंजन में छिपकर अजगर ने की UP से बिहार Bihar तक 98 किमी यात्रा,बोनट खोला तो हैरान रह गए मजदूर

2024-12-02 656 Dailymotion

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से लेकर बिहार के नरकटियागंज तक 98 किलोमीटर की हैरान करने वाली यात्रा करने वाले एक अजगर की घटना ने सबका ध्यान खींचा है। यह विशाल अजगर ट्रक के इंजन डिब्बे में छिपा हुआ था और इस पूरे सफर में न तो किसी ने उसे देखा और न ही उसकी मौजूदगी का पता चल पाया। यह ट्रक सड़क निर्माण परियोजना के लिए पत्थर ले जा रहा था और अजगर के बारे में तब पता चला जब वाहन नरकटियागंज में अपने गंतव्य पर पहुंचा।


~HT.95~