¡Sorpréndeme!

धर्मांतरण रोकने वाले कानून पर Gajendra Shekhawat ने किया राजस्थान सरकार का समर्थन

2024-12-01 5 Dailymotion

राजस्थान - केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत आज एक दिवसीय दौरे पर जोधपुर पहुंचे। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जेनेवा कन्वेंशन के आधार पर जवान बॉर्डर के पीछे रहे यह तय हुआ था और भारत में भी सीमा प्रहरियों के लिए सीमा सुरक्षा बल का गठन हुआ । अटल जी के समय यह निर्णय हुआ कि एक फोर्स एक सीमा की रक्षा करे। सीमा सुरक्षा बल ने बॉर्डर सिक्योरिटी को लेकर के अद्भुत काम किया है। मैं सीमा सुरक्षा बल के सभी जवानों को व महानिदेशक को बधाई देता हूं और हम सब लोग ऐसे महत्वपूर्ण समय में जब देश विकसित होने की दिशा में आगे बढ़ रहा है l वहीं धर्मांतरण के मामले में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि जबरन कोई भी धर्मांतरण ना हो इसके लिए निश्चित रूप से इस तरह का कानून होना चाहिए । राजस्थान की सरकार इस तरह का कानून लेकर आ रही है तो मैं इसका स्वागत करता हूँ l

#RAJASTHAN #GAJENDRASINGHSHEKHWAT #CONVERSITION #SSB