¡Sorpréndeme!

Naresh Balyan की गिरफ्तारी को लेकर AAP के आरोपों पर Manjinder Singh Sirsa ने साधा निशाना

2024-12-01 8 Dailymotion

दिल्ली: बीजेपी के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी पर ‘आप’ द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर कहा कि उनकी नजरों में उगाही कोई गुनाह नहीं है। अरविंद केजरीवाल से बड़ा कोई एक्सटॉर्शनिस्ट नहीं है। गैंगस्टर से बात करना उनके जरिए एक्सटॉर्शन कराना ये तो कोई अपराध है ही नहीं इनके लिए। क्योंकि यह तो यह हैं नरेश यादव को जाकर पंजाब में कुरान की बेअदबी इसलिए कराई थी क्योंकि वहां पर देंगे फसाद हो और आम आदमी पार्टी को लाभ मिले। यह तो किसी भी स्तर पर जाकर क्राइम करा सकते हैं। वहीं अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कोई हमला नहीं हुआ ये सब ड्रामेबाजी है अभी चुनाव हार रहे हैं। पूरी तरह से हवा निकल चुकी है, जमीन खिसक चुकी है, अरविंद केजरीवाल अपनी हार से बौखला गए हैं। इसके अलावा त्रिपुरा और कोलकाता में डॉक्टरों द्वारा बांग्लादेशियों का इलाज करने से मना करने पर भी सिरसा ने प्रतिक्रिया जाहिर की।

#arvindkejriwal #delhielection #bjp #manjindersinghsirsa #tripuradoctors #nareshbalyan #aamaadmiparty