¡Sorpréndeme!

पदयात्रा के दौरान तरल पदार्थ फेंके जाने को Virender Sachdeva ने Arvind Kejriwal की नौटंकी

2024-12-01 4 Dailymotion

दिल्ली: दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी पर कहा है कि अगर आप आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होंगे, रंगदारी करेंगे, फिरौती मांगेंगे, तो कानून अपना काम करेगा । यही पहली बार हो रहा है कि लोकतंत्र में एक आदमी जो जनता के वोटों से जीतकर आता है वही जनता को लूटने का प्रबंध करवा रहा है। दिल्ली के लिए यह वाक्य बहुत शर्मसार है क्योंकि हमने दिल्ली में ऐसी चीज होती नहीं देखी। कानून अपना काम कर रही है मुझे लगता है अभी और भी चेहरे सामने आएंगे कि इस अवैध वसूली का हिस्सा कहां-कहां जाता था। वहीं अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले पर वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “वह बस मार्शल था, जिसे आप अटैक कह रहे हैं वह अटैक नहीं था। अटैक तो इन लोगों ने बनाया है क्योकिं इन्हें नौटंकी करनी है। वह आदमी गंदा पानी लेकर आया था और उस पानी की 4 बूंदे उछलकर अगर अरविंद केजरीवाल पर आ गई तो अब अरविंद केजरीवाल को पानी से भी डर लग रहा है।”

#VirenderSachdeva #BJP #ArvindKejriwal #AAPMLA #NareshBalyan #DelhiPolice #attackonKejriwal