¡Sorpréndeme!

Adhai Din Ka Jhopra पहले जैन मंदिर था – Niraj Jain

2024-12-01 6 Dailymotion

अजमेर - अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में मंदिर होने के दावे के बाद अब दरगाह के निकट स्थित अढ़ाई दिन के झोपड़े में जैन मंदिर होने व संस्कृत विद्यालय होने का दावा किया जा रहा है। अजमेर नगर निगम के डिप्टी मेयर नीरज जैन ने कहा कि अढ़ाई दिन का झोपड़ा पहले जैन मंदिर था। वहां पर संस्कृत विद्यालय भी था। इसके प्रमाण जैन महाराज सुनील सागर जी ने वहां पर विहार के दौरान बताएं हैं । डिप्टी मेयर नीरज जैन ने कहा कि उन्होंने कई बार राज्य व केंद्र सरकार से इसका सर्वेक्षण करने की मांग की है । अजमेर नगर निगम के डिप्टी में नीरज जैन ने कहा कि हमारे द्वारा पहले भी मांग की जा चुकी है कि वहां पर संस्कृत पाठशाला के साथ मंदिर होने के प्रमाण भी मिलते रहे है । उन्होंने कहा कि उस पाठशाला में जगह जगह स्वस्तिक के निशान, घंटियां, जगह जगह संस्कृत में लिखे हुए श्लोक वहां पर है और तकरीबन एक हजार साल से ज्यादा पुरानी वो पाठशाला है । मैं केंद्र सरकार से और राज्य सरकार से मांग करता हूं कि उसका संरक्षण संवर्धन करके उसके प्राचीन वैभव को लौटाने का प्रयास किया जाए ।

#AJMER #ADHAIDINKAJHOPRA #NIRAJJAIN