जमशेदपुर : दवाइयों के बढ़ते दामों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन औषधि केंद्र गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं I प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों में सस्ते दामों पर लोगों को जेनेरिक दवाइयां जो की डब्ल्यूएचओ और भारत सरकार से मान्यता प्राप्त है वो आसानी से प्राप्त हो रही है I लेकिन जमशेदपुर में डॉक्टरों की मनमानी के चलते लोगों जन औषधि केंद्र नहीं पहुंच पा रहे हैंI लोगों और जन औषधि केंद्र संचालक ने बताया कि केंद्र में हर तरह की दवाइयां हैं मगर डॉक्टर जेनेरिक दवाइयां लिखते ही नहीं I मानगो के जन औषधि केंद्र के संचालक ने बताया की डॉक्टर अपने कमिशन के चलते लोगों को जेनेरिक दवाइयां लिखते ही नहीं जिस वजह से लोगों को महंगी दवाइयां खरीदनी पड़ रही हैI
#JanaushadhiKendras #PMBJP #PMJanAushadhiKendra #PMBJPKendra #JanAushadhistores #PradhanMantriBhartiyaJanaushadhiKendra #Jameshdpur