¡Sorpréndeme!

CGPSC 2023 : पीएससी टॉपर का सेलिब्रेशन, लाल फूल नीला फूल रवि भैया ब्यूटीफुल

2024-11-29 134 Dailymotion

CGPSC 2023 : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग 2023 का रिजल्ट गुरुवार देररात को घोषित किया गया। इसमें बलौदाबाजार जिले के रविशंकर वर्मा ने टॉप किया। किसान के बेटे रविशंकर का चयन डिप्टी कलेक्टर पद के लिए हुआ है। सीजीपीएससी में सफलता पर रविशंकर के साथियों ने सेलिब्रेट किया।