¡Sorpréndeme!

Cricket, Terror और Talk एक साथ नहीं हो सकता ; Tarun Chugh

2024-11-29 1 Dailymotion

जम्मू- भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने जम्मू में भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर कहा कि अब तक 12 करोड़ लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली है और जिन राज्यों में चुनाव था वहां अब सदस्यता अभियान शुरू हुआ है तो हमारी संख्या अभी और बढ़ने वाली है।

उन्होंने ईवीएम को लेकर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि नाच ना आवे आंगन टेढ़ा। जब प्रियंका वाड्रा उसी ईवीएम से जीतती हैं तब ठीक है , तेलंगाना में जीतते हैं तो ठीक है लेकिन हारते हैं तो ईवीएम पर सवाल उठाते हैं।

तरुण चुघ ने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि क्रिकेट, टेरर और टॉक एक साथ नहीं हो सकता और तेजस्वी यादव जी आप पाकिस्तान के पीआरओ मत बनिए।

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले को लेकर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमले हो रहे हैं। तीनों देशों को अपने अल्पसंख्यकों की रक्षा करनी चाहिए।

महबूबा मुफ्ती के बयान पर उन्होंने कहा कि महबूबा मुफ्ती का बयान मानसिक दिवालियापन को स्पष्ट करता है।

#JAMMU #BJP #TARUNCHUG #PMMODI #TEJASHWIYADAV #MAHBUBAMUFTI #CONGRESS #EVM #CRICKET